रांची: मौलाना आजाद कॉलोनी निवासी शेख निसार के चेहरे पर चाकू व छाती में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. सूचना मिलते ही नामकुम पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी.
इस संबंध में मृतक के चचेरा भाई शेख बरकत ने बताया कि शेख निसार(30 वर्ष) लोआडीह पेट्रोल पंप के समीप रोड के किनारे चाउमिन का दुकान लगाता था.
दुकान बंद कर वह चाय पीने के लिए पप्पू होटल के पास पहुंचा था. उसी समय अज्ञात अपराधियों ने उस उस पर हमला कर दिया. इधर, सूचना मिलते ही मृतक के कई शुभचिंतक रिम्स पहुंचे. निसार मूल रूप से पुरुलिया का रहनेवाला था. मृतक की पत्नी सबिना बीबी को काफी देर के बाद इसकी सूचना मिली. मृतक के चार बच्चे भी हैं.