सड़क हादसों में बदला क्रिसमस डे, विभिन्न दुर्घटनाओं में पांच छात्रों की मौत
रांची : राजधानी में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में पांच छात्रों की मौत हो गयी. पहली घटना लालपुर में हुई, जिसमें दो छात्रों की जान चल गयी, वे क्रिसमस पार्टी मनाने जा रहे थे. वहीं, दूसरी घटना कचहरी चौक पर हुई, जिसमें भी दो छात्रों की मौत हो गयी. तीसरी घटना रातू रोड में हुई, जिसमें […]
रांची : राजधानी में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में पांच छात्रों की मौत हो गयी. पहली घटना लालपुर में हुई, जिसमें दो छात्रों की जान चल गयी, वे क्रिसमस पार्टी मनाने जा रहे थे. वहीं, दूसरी घटना कचहरी चौक पर हुई, जिसमें भी दो छात्रों की मौत हो गयी. तीसरी घटना रातू रोड में हुई, जिसमें एक छात्र की जान चली गयी.सड़क दुर्घटना में शनिवार की देर रात करीब 1:30 बजे बाइक सवार दो छात्र अखिल भेंगर और रिचर्ड रोनाल्डो तिग्गा की मौत हो गयी. लालपुर थाना क्षेत्र के डीजीपी आवास के समीप घटना हुई. घटना के बाद लालपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. दोनों छात्र कांके प्रेम नगर के रहने वाले थे. वे आपस में मित्र थे और क्रिसमस की पार्टी मनाने के लिए जा रहे थे.
पुलिस के अनुसार दोनों छात्र एक नयी बाइक पर तेज रफ्तार में क्रिसमस की पार्टी मनाने के लिए चर्च रोड की ओर जा रहे थे. डीजीपी आवास के समीप एक ट्रेलर पहले से खड़ी थी. बाइक चला रहा युवक ट्रेलर को नहीं देख सका. वह तेज रफ्तार में पीछे से ट्रेलर में धक्का मारा दिया. दोनों में कोई भी युवक हेलमेट नहीं पहने थे. धक्का मारने के बाद सड़क पर गिरने की वजह से उनके सिर में गहरी चोट लगी थी, जिस कारण घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार अगर दोनों छात्र हेलमेट पहने होते और बाइक की रफ्तार धीमी होती, तब उनकी जान बच सकती थी.
रांची/कांके में भी घटना
प्रखंड के प्रेमनगर गांव के दो छात्रों की मौत शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में हो गयी. इनमें अखिल भेंगरा (16 वर्ष, पिता पास्कल भेंगरा) व ऋषभ रिनाल्डो (19 वर्ष, पिता जॉनसन तिग्गा) शामिल हैं. दोनों क्रिसमस के अवसर पर ख्रीस्त राजा कैथोलिक चर्च कांके में आयोजित विशेष प्रार्थना में सम्मिलित होने के बाद रांची जा रहे थे.
इसी दौरान उनकी बाइक कचहरी चौक के नजदीक ट्रैक्टर से टकरा गयी. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. परिजनों को घटना की जानकारी ढाई बजे रात में मिली. अखिल घर का इकलौता पुत्र था. वह दसवीं में पढ़ता था. ऋषभ संत जेवियर कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को सुकुरहुट्टू कब्रिस्तान में दफनाया गया. क्रिसमस के दिन हुई दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. शोक के कारण सोमवार को आयोजित क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया.
सड़क दुर्घटना में छात्र आलोक लकड़ा की मौत
आलोक लकड़ा (18 वर्ष) की स्कूटी डिवाइडर से टकराने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी़ रातू रोड कब्रिस्तान के समीप रविवार की सुबह छह बजे घटना हुई. वह डोरंडा के घाघरा का निवासी था़ जानकारी के अनुसार वह पिस्कामोड़ की ओर से मेन रोड की ओर जा रहा था़ सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गयी़ सुखदेवनगर पुलिस के अनुसार आलोक लकड़ा हेलमेट नहीं पहने हुए था़ इधर, दुर्घटना कैसे हुई पुलिस इस संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही है.