तीन दर्जन से अधिक लोगों पर जुर्माना, लाइसेंस रद्द होगा
रांची : ओवरब्रिज, बिरसा चौक व प्लाजा चौक के पास शराब पीकर वाहन चलानेवाले के खिलाफ रविवार देर रात अभियान चलाया गया़ तीन दर्जन वाहन चालकों को पकड़ा गया़ उनसे दो-दो हजार रुपये जुर्माना वसूले गये. तीन महीने के लिए उनके वाहन चालकों का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा डीटीओ से की जायेगी़ चेकिंग के […]
रांची : ओवरब्रिज, बिरसा चौक व प्लाजा चौक के पास शराब पीकर वाहन चलानेवाले के खिलाफ रविवार देर रात अभियान चलाया गया़ तीन दर्जन वाहन चालकों को पकड़ा गया़ उनसे दो-दो हजार रुपये जुर्माना वसूले गये. तीन महीने के लिए उनके वाहन चालकों का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा डीटीओ से की जायेगी़ चेकिंग के दौरान विभिन्न चौकों पर वाहनों की लंबी कतार व काफी संख्या में पुलिस को देख कर लोगों को लगा कि राजधानी में फिर से कोई बड़ी घटना हुई है़
ओवरब्रिज के पास सिटी एसपी किशोर कौशल, सिटी डीएसपी शंभु सिंह सहित कई पुलिसकर्मी अभियान में शामिल थे़ इस दौरान सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों के चालकों की जांच की जा रही थी़
शराब पीकर वाहन चलाने के साथ, अपराध नियंत्रण के लिए भी चेकिंग अभियान चलाया गया़ हथियार भी चेक किये जा रहे थे़ सिटी एसपी किशोर कौशल ने कहा कि अभियान 31 दिसंबर व एक जनवरी काे भी चलाया जायेगा, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगायी जा सके़ रांची पुलिस की मंशा है कि शराब के कारण उत्सव का माहौल किसी के लिए गम का पैगाम लेकर न आये़ वर्तमान में ट्रैफिक पुलिस के पास चार ब्रेथ एनालाइजर हैं, जिसके द्वारा जांच की जा रही है़
ब्रेथ एनालाइजर से अलकोहल की मात्रा चेक की जाती है़ तय मानक से अधिक शराब पीकर वाहन चलाने वाले कई लोगों को इस दौरान हिरासत में लिया गया़