अनशन पर रहे सभी 457 बंदी
इंटर की परीक्षा नहीं दे पाये दो कैदी लातेहार : जेल प्रशासन ने मंडल कारा के दो विचाराधीन कैदियों अमरदीप नगेशिया (महुआडांड़) और सिकेश कुमार (लातेहार) को शुक्रवार से शुरू हुई इंटर की परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया. इसके विरोध में मंडल कारा में बंद सभी 457 कैदी शनिवार को अनशन पर रहे. जेल […]
इंटर की परीक्षा नहीं दे पाये दो कैदी
लातेहार : जेल प्रशासन ने मंडल कारा के दो विचाराधीन कैदियों अमरदीप नगेशिया (महुआडांड़) और सिकेश कुमार (लातेहार) को शुक्रवार से शुरू हुई इंटर की परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया. इसके विरोध में मंडल कारा में बंद सभी 457 कैदी शनिवार को अनशन पर रहे.
जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हत्या के आरोपी अमरदीप नगेशिया और दहेज प्रताड़ना के आरोपी सिकेश कुमार (लातेहार) ने इस वर्ष इंटर की परीक्षा के लिए फार्म
भरा था.
अमरदीप को महुआडांड़ स्थित परीक्षा केंद्र और सिकेश को लातेहार स्थित गांधी इंटर कॉलेज स्थित केंद्र में परीक्षा देनी थी. लेकिन 21 फरवरी को पुलिस की सुरक्षा नहीं मिलने के कारण दोनों बंदी परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाये. इसके विरोध में शनिवार को लातेहार जेल के सभी बंदी सुबह से देर शाम तक अनशन पर बैठे रहे.
सुरक्षा व वाहन शुल्क जमा नहीं किया था : एसपी
इधर, पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस ने बताया कि मैट्रिक से ऊपर की परीक्षा में शामिल होने के लिए बंदियों को सुरक्षा व वाहन शुल्क का भुगतान स्वयं करना होता है. दोनों बंदियों द्वारा शुल्क जमा नहीं करने पर सुरक्षा बल व वाहन नहीं दिये जा सके. उन्होंने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार एक बंदी को इसके लिए 40100 रुपये शुल्क के तौर पर जमा कराना होता है.