कब और कहां बसाये जायेंगे विस्थापित
रांची: माले विधायक विनोद सिंह ने विधानसभा में चौथे दिन इसलाम नगर और नागा बाबा खटाल के विस्थापितों के पुनर्वास का मामला उठाया. सरकार इस पर गोल-मटोल जवाब दे रही थी. सरकार के जवाब से अंसतुष्ट होने पर कहा गया कि विस्थापितों को कब तक और कहां बसाया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि मार्च […]
रांची: माले विधायक विनोद सिंह ने विधानसभा में चौथे दिन इसलाम नगर और नागा बाबा खटाल के विस्थापितों के पुनर्वास का मामला उठाया. सरकार इस पर गोल-मटोल जवाब दे रही थी. सरकार के जवाब से अंसतुष्ट होने पर कहा गया कि विस्थापितों को कब तक और कहां बसाया जायेगा.
श्री सिंह ने कहा कि मार्च 2011 में इसलाम नगर के विस्थापितों को बेघर कर दिया गया. सरकार अब तक तय नहीं कर पायी है कि इन्हें कहां बसाया जायेगा. मधुकम के रुगढ़ीगढ़ा में आवास का निर्माण कराया जा रहा है. यह तय नहीं है कि इसमें रुगढ़ीगढ़ा से हटाये गये लोगों को बसाया जायेगा या फिर इसलाम नगर वासियों को. वर्ष 1996 में ही पॉलिटेक्निक की जमीन में बसे लोगों को पुनर्वासित करने की बात कही गयी थी. सरकार ने बिना तैयारी के इसलाम नगर के लोगों को बेघर कर दिया.
इस दौरान नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि मधुकम में कोई झुग्गी-झोपड़ी नहीं थी. यहां पर इसलाम नगर के लोगों को बसाया जायेगा. मंत्री के इस जवाब पर विधायक सीपी सिंह और बंधु तिर्की खड़ा हो गये. उन्होंने कहा कि मंत्री को जानकारी ही नहीं है कि यहां से भी लोगों को हटाया गया है. इनकी ओर से सदन की एक कमेटी बना कर जांच कराने का आग्रह किया गया. इसके बाद स्पीकर ने सरकार को इस मामले में स्पष्ट जवाब देने को कहा.