विशेष राज्य के लिए सड़क पर आजसू-झाविमो
झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने के खिलाफ आजसू कार्यकर्ता शनिवार को राजधानी की सड़कों पर उतरे. दोनों दलों ने विशेष राज्य के लिए आंदोलन चलाने की घोषणा की है. रांची: आजसू कार्यकर्ताओं ने विशेष राज्य की मांग को लेकर अलबर्ट एक्का चौक प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. आजसू नेताओं ने केंद्र सरकार को […]
झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने के खिलाफ आजसू कार्यकर्ता शनिवार को राजधानी की सड़कों पर उतरे. दोनों दलों ने विशेष राज्य के लिए आंदोलन चलाने की घोषणा की है.
रांची: आजसू कार्यकर्ताओं ने विशेष राज्य की मांग को लेकर अलबर्ट एक्का चौक प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. आजसू नेताओं ने केंद्र सरकार को कोसा. केंद्र पर पक्षपात पूर्ण रवैया का आरोप लगाया.
वक्ताओं ने कहा कि 25 फरवरी को राज्यव्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम में और दो मार्च के राज्यव्यापी बंद में जनता का आक्रोश दिखेगा. राज्य भर के लोग एकजुट हैं. कार्यक्रम में वर्षा गाड़ी, अनिल टाइगर, जिला परिषद की सदस्य पार्वती देवी, आदिल अजीम, वायलेट कच्छप, बनमाली मंडल, आशुतोष गोस्वामी, सुनील वर्मा, अंचल किंगर, ललित ओझा, सीमा सिंह, शखेर सिंह, पंकज तिवारी, रवि सिंह, देवा झा, जावेद खान, मुर्तजा अंसारी, महावीर नायक सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.