देवघर : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया को सफल बनाने के लिए संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर प्रबंधन ने भी कदम बढ़ाते हुए स्कूल को जनवरी 2017 से पूर्ण रूपेण कैशलेस कर दिया है. विद्यालय प्रबंधन द्वारा कैशलेस को सभी के लिए सुविधाजनक बाते हुए सहर्ष स्वीकार किया गया है. प्राचार्य फादर कुरियन त्रिकोडनमलिल टीओआर ने कहा कि अब विद्यालय में लेन-देन की प्रक्रिया चेक के माध्यम से संबंधित बैंक द्वारा की जायेगी. साथ ही ऑनलाइन की भी सुविधा भी गार्जियन को दी गयी है.
इसके तहत डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट एसएफएसदेवघर डाॅट ओआरजी के माध्यम से विद्यालय शुल्क दिया जा सकता है. अभिभावकों से भी अनुरोध किया गया है कि किसी भी बैंक के चेक द्वारा ही शुल्क देकर व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहयोग करें. देवघर का पहला संस्थान है जो पूरी तरह से योजना के क्रियान्वयन में सहयोग कर अपनी सक्रियता दिखायी है. इससे पहले उपायुक्त देवघर द्वारा स्कूल कैंपस को कैशलेस करने से संबंधित पूर्व में निर्देश दिया गया था.
सरकार की योजना को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन को सहयोग करते हुए कैशलेस प्रणाली को अपनाने पर जोर दिया गया था. इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने सहर्ष व स्वेच्छापूर्वक स्वीकार किया है.