इटखोरी-चौपारण पथ निर्माण के दौरान हमला, बाइक पर आये थे दो अपराधी ग्रेडर ऑपरेटर पर चलायी गोली

सिमरिया: सिमरिया-टंडवा पथ मुरबे में रघु उरांव के होटल के पास शुक्रवार को दिन-दहाड़े नकाबपोश लोगों ने ग्रेडर ऑपरेटर पर फायरिंग की. इसमें ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया. ऑपरेटर मोरगे आलम को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चतरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अंजनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2017 12:35 AM
सिमरिया: सिमरिया-टंडवा पथ मुरबे में रघु उरांव के होटल के पास शुक्रवार को दिन-दहाड़े नकाबपोश लोगों ने ग्रेडर ऑपरेटर पर फायरिंग की. इसमें ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया. ऑपरेटर मोरगे आलम को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चतरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अंजनी कुमार झा व एसडीपीओ आशुतोष शेखर घटनास्थल पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की. प्रत्यक्षदर्शी नारायण यादव ने बताया कि दो लोग सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार होकर आये. बिना कुछ कहे फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के बाद जंगल की ओर भाग गये. ऑपरेटर मोरगे आलम के दाहिने हाथ में गोली लगी.

सूत्रों के अनुसार मामला लेवी का बताया जाता है. मालूम हो कि सात माह पूर्व इटखोरी-चौपारण पथ में उक्त कंपनी की साइट पर गोली चली थी. साइट इंचार्ज ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि टीपीसी के उग्रवादी सड़क निर्माण में लेवी की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से परेशान कर रहे हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना को अंजाम टीपीसी द्वारा दी गयी है. सड़क का निर्माण पंजाब के सिंह कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. इसकी प्राक्कलित राशि 72 करोड़, 29 लाख है. संवेदक ने पूर्व में भी उग्रवादियों द्वारा धमकी दी जाने की बात कही थी. एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि उक्त क्षेत्र में टीपीसी सक्रिय है. टीपीसी का इस घटना में हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version