सांप काटने की बात कह दो हजार का करा लिया रिचार्ज
रांची : रांची में ठगी करनेवालों का गिरोह सक्रिय है़ गिरोह के लोग राजधानी के कई लोगों को नये तरीके से अपना शिकार बना रहे है़ं बिरसा चौक निवासी एक व्यक्ति से सांप काटने की बात कह मोबाइल में दो हजार का रिचार्ज करा लिया गया. शुक्रवार की सुबह 9़ 42 बजे एक व्यक्ति ने […]
शुक्रवार की सुबह 9़ 42 बजे एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया़ उसने कहा कि डोरंडा के गौरीशंकर निवासी अापकी बहन व जीजाजी को सांप ने काट लिया है़ दोनों ने आपको दवा लेकर आने के लिए कहा है. उस व्यक्ति ने जब दवा के संबंध में पूछा, तो फोन करनेवाले ने बताया कि वह दवा दिला देगा़, लेकिन दवा देनेवाले के मोबाइल में बैलेंस नहीं है.
उसने दूसरा नंबर दिया और कहा कि इसमें दो हजार रुपये का रिचार्ज करा दे़ं बिरसा चौक निवासी ने पूछा कि दोनों को सांप ने कैसे काटा, इस पर फोन करनेवाले ने बताया कि उसके जीजाजी को सांप ने काट लिया था, उसे भगाने के लिए आपकी बहन ने सांप का पूंछ पकड़ कर खींचा था, तो सांप ने उलट कर उन्हें भी काट लिया है़ दोनों के दवा के लिए लगभग सोलह-सत्रह सौ रुपये लग जायेंगे़ बाकी पैसा आपको लौटा दिया जायेगा़ दो हजार का रिचार्ज कराने के बाद बिरसा चौक निवासी गौरीशंकर नगर डोरंडा पहुंच गये़ जब वहां बहन व जीजाजी के संबंध में जानकारी ली, तब पता चला कि दोनों को कुछ नहीं हुआ है़ वे दोनों बिल्कुल ठीक हैं और रोजमर्रा का काम निबटा रहे हैं. उसके बाद बिरसा चौक निवासी को आभास हुआ कि वे ठगे जा चुके है़ं उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी है़