गांव से खींचेंगे विकास की लकीर : हेमंत

मधुपुर व सारठ में मुख्यमंत्री ने किया 250 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन मधुपुर/सारठ : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को मधुपुर व सारठ में करीब 250 करोड़ की योजनाओं का उदघाटन-शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा : समय कम है, विकास की रेखा खींचनी है. पिछले 12-13 वर्षो से जो कार्य नहीं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2014 4:11 AM

मधुपुर व सारठ में मुख्यमंत्री ने किया 250 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन

मधुपुर/सारठ : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को मधुपुर व सारठ में करीब 250 करोड़ की योजनाओं का उदघाटन-शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा : समय कम है, विकास की रेखा खींचनी है. पिछले 12-13 वर्षो से जो कार्य नहीं हो पाया था, वह मात्र सात माह में सरकार ने कर दिखाया.

वर्तमान सरकार गठन के बाद हमने अनुभव किया कि गांवों का विकास सही ढंग से नहीं हो पाया है, इसलिए हमने गांवों से विकास की शुरुआत की है.

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सारठ के आसनसोल गांव के बुधनाडीह मैदान में 85 करोड़ से अधिक की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इसके बाद मधुपुर पहुंच कर नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय भवन समेत 24 योजनाओं का उदघाटन-शिलान्यास किया.

बुधनाडीह व मधुपुर के डाकबंगला मैदान में मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित किया. सीएम ने कहा : अस्पताल में सुरक्षित प्रसव के लिए सभी को अब 1400 की जगह 2800 रुपये व सहिया को भी डबल राशि प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय लिया गया हैं. राज्य के आंदोलन करने वाली आंदोलनकारी के आश्रितों को जो भी मदद होगा सरकार करेगी.

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि खेती-बारी के साथ-साथ बच्चों को शिक्षा जरूर दें. स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व लोग इधर आने में डरते थे, पर युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य ने विकास के नये आयाम गढ़े हैं.

Next Article

Exit mobile version