रांची में आज पब्लिक-पुलिस कॉनक्लेव
रांची: पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को पब्लिक-पुलिस कॉनक्लेव 2017 का आयोजन किया जायेगा. रांची कॉलेज परिसर स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित होनेवाले इस कॉनक्लेव का उदघाटन डीजीपी डीके पांडेय करेंगे. यह जानकारी शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दी. एसएसपी ने बताया कि सामुदायिक पुलिस […]
रांची: पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को पब्लिक-पुलिस कॉनक्लेव 2017 का आयोजन किया जायेगा. रांची कॉलेज परिसर स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित होनेवाले इस कॉनक्लेव का उदघाटन डीजीपी डीके पांडेय करेंगे. यह जानकारी शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दी.
एसएसपी ने बताया कि सामुदायिक पुलिस सेवा के तहत इस कार्यक्रम की शुरुआत रांची जिला की जा रही है. पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आरंभिक चरण में 20 मुहल्ला समिति का गठन किया गया है. इस अभियान में पुलिस और आमजनों के बीच की खाई को पाटने का प्रयास किया जा रहा है. सेवा ही लक्ष्य है, इस स्लोगन को जमीनी रूप देने की दिशा में रांची पुलिस की यह सकारात्मक पहल है.
एसएसपी ने बताया हाल के दिनों में लोगों के सहयोग से कई आपराधिक घटनाएं रोकने में पुलिस को मदद मिली है. पूर्व में दिनदहाड़े अपार्टमेंट में चोरी की घटनाएं होती थीं, लेकिन अपार्टमेंट के लोगों और गार्ड के साथ बैठक कर उन्हें सतर्क किया गया. मोहल्ला समिति के चालू होने पर इसमें कुछ कमियां और त्रुटियां भी सामने आयेंगी, उसका निराकरण भी किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, राजधानी के सभी डीएसपी और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.