पुलिस ने नाबालिग को भेजा जेल
रांची: सुखदेवनगर पुलिस ने मारपीट के एक मामले में एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए शनिवार को नाबालिग सहित तीन को जेल भेज दिया. यह आरोप नाबालिग के पिता सुनील कुमार ने पुलिस पर लगाया है. जिन्हें जेल भेजा गया उनमें मोनू, सम्राट और अवनीश का नाम शामिल है. मोनू और सम्राट रिश्ते में भाई हैं. सुनील […]
रांची: सुखदेवनगर पुलिस ने मारपीट के एक मामले में एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए शनिवार को नाबालिग सहित तीन को जेल भेज दिया. यह आरोप नाबालिग के पिता सुनील कुमार ने पुलिस पर लगाया है. जिन्हें जेल भेजा गया उनमें मोनू, सम्राट और अवनीश का नाम शामिल है. मोनू और सम्राट रिश्ते में भाई हैं. सुनील कुमार के अनुसार पुलिस ने मोनू को जेल भेजने के लिए उसे 19 वर्ष का बताया है, जबकि उनके पुत्र की उम्र 17 वर्ष चार माह है.
सुनील कुमार ने बताया कि उनका पुत्र 13 जनवरी को रातू रोड स्थित गैलेक्सिया मॉल के समीप अपने कुछ दोस्त के साथ खड़ा था. वहां भाजपा नेता संजय जायसवाल का पुत्र शुभम भी अपने दोस्तों के साथ आया. वहां दोनों पक्ष के बीच आपसी विवाद में मारपीट होने लगी. इस पर संजय जायसवाल और राज कुमार जायसवाल भी वहां पहुंच गये. घटना की सूचना मिलने पर माेनू का भाई विवेकानंद भी वहां पहुंचा, जिसके साथ भी मारपीट की गयी. सुनील कुमार ने बताया कि मारपीट में दोनों पक्ष के लोगों को चोट लगी है. जिसमें उनका पुत्र मोनू और विवेकानंद भी घायल हुआ है.
सुनील कुमार का आरोप है कि पुलिस ने मामले में दूसरे पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उनके पुत्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जब उन्होंने दूसरे पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कराना चाहा, तब पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया. दूसरे पक्ष की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मेरे पुत्र सहित तीन युवकाें पर कार्रवाई की. इधर, मामले में सुखदेवनगर थाना प्रभारी का कहना है कि सुनील कुमार ने मामले में पुलिस को समझौता कराने का अनुरोध किया था. वह मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस के पास शिकायत नहीं की थी. पुलिस ने मोनू को जेल भेजा है, लेकिन उसकी उम्र 19 वर्ष होने की जानकारी उसके भाई सम्राट ने दी थी.