दो घंटे करमटोली चौक जाम
आक्रोश. लोगों ने की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रांची : एदलहातू के लोगों ने रविवार को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक करमटोली चौक जाम कर दिया़ आक्रोशित महिला-पुरुष मोरहाबादी के एदलहातू निवासी अजय चौधरी(35 वर्ष) के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उन्होंने टायर जला कर विरोध प्रदर्शन […]
आक्रोश. लोगों ने की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
रांची : एदलहातू के लोगों ने रविवार को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक करमटोली चौक जाम कर दिया़ आक्रोशित महिला-पुरुष मोरहाबादी के एदलहातू निवासी अजय चौधरी(35 वर्ष) के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उन्होंने टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया़ सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, बरियातू थाना प्रभारी डीके श्रीवास्तव, खेल गांव अोपी प्रभारी अवधेश कुमार व बीआइटी ओपी प्रभारी पप्पू कुमार के समझाने पर आक्रोशित लोग माने़ सदर डीएसपी ने शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करने व पेट्रोलिंग बढ़ाने का आश्वासन मोहल्ले वासियों को दिया़ बाद में मोरहाबादी टीओपी के सामने सदर डीएसपी, भाजपा नेता केके गुप्ता व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अजय चौधरी के परिवार वाले व एदलहातू के लोगों की बीच वार्ता हुई़ इसमें मोहल्ला समिति बना कर मोहल्ले की समस्या पुलिस के पास रखने की बात कही गयी़ लोगाें ने एक स्वर में कहा कि टीओपी होने के बाद भी रात में पेट्रोलिंग नहीं होती है, जिससे मोहल्ले में अपराध बढ़ता जा रहा है़
क्या है मामला : 29 दिसंबर की रात जोगो पहाड़ के पास अजय चौधरी को कुछ लोगों ने पत्थर से कूच कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था़ जानकारी मिलने पर घर वालों ने उसे रिम्स में भरती कराया था़ वहां उसकी मौत हो गयी थी़ इस संबंध में अजय चौधरी के भाई कैलाश चौधरी ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ कैलाश चौधरी का कहना है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी बरियातू पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की़ इससे अाक्रोशित मोहल्ले के लोगों ने रोड जाम कर दिया.
अंतिम संस्कार करने गये, घर में हुई चोरी
कैलाश यादव ने वार्ता के दौरान डीएसपी को बताया कि वे लोग मूल रूप से गया के रहनेवाले है़
जब वे भाई का अंतिम संस्कार करने गांव गये थे, तो नौ जनवरी की रात उनके घर में चोरी हो गयी़ अपराधियों ने घर के दरवाजा का ताला तोड़ कर चोरी की थी़ कैलाश यादव ने डीएसपी से कहा कि गया जाने की जानकारी उन्होंने बरियातू थाना प्रभारी को दी थी़ फिर भी बरियातू पुलिस ने कोई सुध नहीं ली़
दो बच्चों के भरण-पोषण की समस्या
कैलाश चौधरी ने बताया कि अजय चौधरी की पुत्री आर्या (ढाई साल) व पुत्र अक्षत (पांच साल) के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है. अजय चौधरी प्राइवेट नौकरी करते थे़ अजय की पत्नी पूजा देवी ने सरकार से गुहार लगायी है कि उनके बच्चों के भरण-पोषण की समस्या का समाधान किया जाये. वार्ता के दौरान पूजा देवी अपने बच्चों को लेकर पहुंची थी़ इस संबंध में पुलिस का कहना है कि इसके लिए जिला प्रशासन से उन्हें बात करनी चाहिए़