रांची/खूंटी : 50 हजार का इनामी पीएलएफआइ उग्रवादी लगनू गोप को कर्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस विगत कई वर्षों से उसकी तलाश कर रही थी. पूछताछ के बाद रविवार की शाम उसे जेल भेज दिया गया. 14 जनवरी की देर शाम एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि लगनू गोप कर्रा के छोटकारेंगरे स्थित अपने घर आया हुआ है. एसपी ने तुरंत एक टीम का गठन किया, जिसमें कर्रा के बकसपुर पिकेट के दारोगा बैजनाथ कुमार व सशस्त्र बल को शामिल किया गया. टीम ने मध्यरात्रि के करीब उसके घर की घेराबंदी की. पुलिस को देख लगनू घर से बाहर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
कई मामलों में थी तलाश : कर्रा थाना में तीन मामलों में लगनू की तलाश थी. सभी मामले हत्या, मुठभेड़ व आर्म्स एक्ट के हैं. लगनू ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने सुलोचना देवी हत्याकांड को अंजाम दिया है.