झारखंड की उपेक्षा बरदाश्त नहीं की जायेगी : बाबूलाल

राजनीतिक फायदे के लिए कांग्रेस और भाजपा ने बनाया तेलंगाना रांची : पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि तेलंगाना कांग्रेस और भाजपा की उपज है. दोनों दलों ने बंद कमरे में राजनीतिक फायदे के लिए तेलंगाना बना डाला. कांग्रेसनीत सरकार ने सीमांध्र को विशेष राज्य का दरजा भी दे दिया, मगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2014 6:17 AM

राजनीतिक फायदे के लिए कांग्रेस और भाजपा ने बनाया तेलंगाना

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि तेलंगाना कांग्रेस और भाजपा की उपज है. दोनों दलों ने बंद कमरे में राजनीतिक फायदे के लिए तेलंगाना बना डाला. कांग्रेसनीत सरकार ने सीमांध्र को विशेष राज्य का दरजा भी दे दिया, मगर अन्य राज्यों पर चर्चा तक नहीं की. इसे किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

पार्टी विधानसभा में इस मामले को उठा चुकी है. अब इसे जनता के बीच ले जायेगी और लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनायेगी. रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से श्री मरांडी ने कहा कि उनकी पार्टी छोटे राज्यों की पक्षधर रही है. छोटे राज्य से क्षेत्र के लोगों का विकास होगा.

उनकी पार्टी सीमांध्र को विशेष राज्य का दरजा दिये जाने की भी विरोधी नहीं है, लेकिन दुख तब होता है, जब रंगनाथ कमेटी की रिपोर्ट में जारी अति पिछड़ा श्रेणी में झारखंड पांचवें नंबर में होने के बावजूद उपेक्षित रखा गया.

Next Article

Exit mobile version