विनय महतो हत्याकांड में गवाही, कोर्ट ने कहा स्कूल प्रबंधन को बच्चों के टीसी में आरोपी लिखने का नहीं है हक

रांची: एजेसी एमसी वर्मा की अदालत में सोमवार को सफायर स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या मामले में गवाही दर्ज की गयी. स्कूल के सुपरवाइजर राकेश वर्मा अौर शिक्षक मंतोष पटनायक की गवाही दर्ज हुई. अदालत में स्कूल की शिक्षिका नाजिया अौर उसके पति आरिफ भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि स्कूल ने उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 12:35 AM

रांची: एजेसी एमसी वर्मा की अदालत में सोमवार को सफायर स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या मामले में गवाही दर्ज की गयी. स्कूल के सुपरवाइजर राकेश वर्मा अौर शिक्षक मंतोष पटनायक की गवाही दर्ज हुई. अदालत में स्कूल की शिक्षिका नाजिया अौर उसके पति आरिफ भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि स्कूल ने उनकी बच्ची के नाम जो टीसी जारी किया है, उसमें उसे आरोपी लिखा है. इस पर अदालत ने स्कूल के प्राचार्य पर नाराजगी जाहिर की अौर कहा कि स्कूल को बच्चों के टीसी में आरोपी लिखने का हक नहीं है.

इससे बच्चों का कैरियर खराब होगा. यह जुवेनाइल जस्टिस एक्ट का भी उल्लंघन है. आरिफ अौर नाजिया ने स्कूल प्रबंधन पर उनके सामान नहीं देने का भी आरोप लगाया. गौरतलब है कि विनय महतो की हत्या फरवरी 2016 में हुई थी. मामले में स्कूल की शिक्षिका नाजिया उसके पति आरिफ अौर नाबालिग पुत्र को आरोपी बनाया गया है.

इससे पहले गवाहों ने बताया कि उन्हें रात के 1:30 बजे के लगभग घटना की जानकारी मिली. शिक्षक हॉस्टल के पास विनय जमीन पर गिरा हुआ था. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, पर अगले दिन उसकी मौत की खबर मिली. अदालत ने मामले में अगली गवाही के लिए 20, 21 अौर 22 फरवरी की तिथि निर्धारित की है.

Next Article

Exit mobile version