झारखंड को विशेष दरजे की जरूरत नहीं: शिबू
दुमका में बोले झामुमो सुप्रीमो दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा सुप्रीमो सह पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने कहा है कि झारखंड को किसी विशेष राज्य का दरजा मांगने की जरूरत नहीं है. झारखंड खुद समृद्ध है. खनिज-संपदा से यह परिपूर्ण है. देश में झारखंड खुद को मजबूत राज्य की श्रेणी में अपने बलबूते लाने का […]
दुमका में बोले झामुमो सुप्रीमो
दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा सुप्रीमो सह पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने कहा है कि झारखंड को किसी विशेष राज्य का दरजा मांगने की जरूरत नहीं है. झारखंड खुद समृद्ध है. खनिज-संपदा से यह परिपूर्ण है. देश में झारखंड खुद को मजबूत राज्य की श्रेणी में अपने बलबूते लाने का प्रयास कर रहा है.
श्री सोरेन दुमका में खिजुरिया स्थित अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री सोरेन ने कहा : विशेष राज्य का दरजा मिलने से कुछ नहीं होगा. राज्य को विकसित बनाकर ही समृद्धि लायी जा सकती है.
मोदी की रैली से भाजपा को कुछ हासिल नहीं होगा : श्री सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी और संगठन के कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं.
दूसरे राजनीतिक दलों द्वारा ताकत झोंके जाने के सवाल पर श्री सोरेन ने कहा कि चुनाव को लेकर दूसरे दलों की राजनीतिक सभाएं और रैलियां कोई मुद्दा नहीं है. सभी राजनीतिक दल रैली-सभाएं करती हैं.
जनता से जुड़ने का प्रयास करती हैं. नरेंद्र मोदी की रैली पर उन्होंने कहा : नरेंद्र मोदी आयेंगे और जायेंगे, उन्हें यहां कुछ हासिल होने वाला नहीं है. दुमका में मोदी की रैली से भाजपा को कुछ हासिल नहीं होगा.