गुमला : पति ने पत्नी को टांगी से काटा
गुमला. गुमला से 12 किमी दूर कोलपारा घट्ठा गांव में बुधवार की देर रात मंगा तिर्की ने पत्नी चांदरो तिर्की (27 वर्ष) की टांगी से काट कर हत्या कर दी़ हत्या के बाद रात भर वह शव के पास बैठा रहा. गुरुवार सुबह में उसने ग्रामीणों को पत्नी की हत्या कर देने की जानकारी दी. […]
गुमला. गुमला से 12 किमी दूर कोलपारा घट्ठा गांव में बुधवार की देर रात मंगा तिर्की ने पत्नी चांदरो तिर्की (27 वर्ष) की टांगी से काट कर हत्या कर दी़ हत्या के बाद रात भर वह शव के पास बैठा रहा. गुरुवार सुबह में उसने ग्रामीणों को पत्नी की हत्या कर देने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गयी़.
मौके पर पहुंचे डीएसपी इंद्रमणि चौधरी व थानेदार राकेश कुमार ने शव को कब्जे में कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मंगा ने अपनी पत्नी को क्यों मारा, इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
हालांकि ग्रामीणों ने कहा कि मंगा तिर्की पिछले डेढ़ महीने से विक्षिप्तों की तरह हरकत कर रहा है. वहीं, गुमला के डीएसपी इंद्रमणि चौधरी ने कहा कि आरोपी अक्सर गांव से बाहर रहता था, दो महीना पहले ही गांव आया था. उससे पूछताछ के बाद ही हत्या का स्पष्ट कारण पता चलेगा.