सीठियो में पुलिस-पब्लिक समन्वय समिति की बैठक

रांची: धुर्वा अंतर्गत सीठियो गांव में पुलिस-पब्लिक समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें जनता की समस्याओं का निराकरण पर चर्चा की गयी. इसमें ग्रामीणों ने बताया कि एनआइए की टीम ने कई लोगों का मोबाइल व लैपटॉप जांच के लिए लिया है, लेकिन उसे अब तक नहीं लौटाया गया है. उसे लौटाने के लिए पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2014 7:27 AM

रांची: धुर्वा अंतर्गत सीठियो गांव में पुलिस-पब्लिक समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें जनता की समस्याओं का निराकरण पर चर्चा की गयी. इसमें ग्रामीणों ने बताया कि एनआइए की टीम ने कई लोगों का मोबाइल व लैपटॉप जांच के लिए लिया है, लेकिन उसे अब तक नहीं लौटाया गया है.

उसे लौटाने के लिए पुलिस से पहल करने का आग्रह किया गया.

बैठक में नाली, पानी, बिजली व सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं पर भी चर्चा की गयी. बैठक में सीटी एसपी मनोज रतन चोथे, हटिया डीएसपी निशा मुमरू, धुर्वा थाना प्रभारी इंद्रमणी चौधरी, नामकुम बीडीओ व बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद थे. गौरतलब है कि ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के लिए एसएसपी ने पुलिस-पब्लिक समन्वय समिति का गठन किया है.

Next Article

Exit mobile version