छापे में त्रिलाेकी बाबा के 2152 बैग चावल जब्त

रांची: रामगढ़ जिले के कुजू के बोंगाबार स्थित भगवती राइस मिल में शुक्रवार को छापेमारी की गयी. दिल्ली हाइकोर्ट द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर राहुल बुद्धिराजा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी में त्रिलोकी बाबा नाम के चावल की 1700 बोरी जब्त की गयी. रांची के श्री कृष्णा राइस मिल (बाबा राइस) के प्रोपराइटर मनीष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 6:58 AM
रांची: रामगढ़ जिले के कुजू के बोंगाबार स्थित भगवती राइस मिल में शुक्रवार को छापेमारी की गयी. दिल्ली हाइकोर्ट द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर राहुल बुद्धिराजा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी में त्रिलोकी बाबा नाम के चावल की 1700 बोरी जब्त की गयी. रांची के श्री कृष्णा राइस मिल (बाबा राइस) के प्रोपराइटर मनीष कुमार साहू ने कहा है कि रामगढ़ में बाबा चावल का डुप्लीकेट त्रिलोकी बाबा नाम से बाजार में बेचा जा रहा है.

दिल्ली के बकोली गांव में गर्ग ब्रदर्श के गोदाम पर भी छापेमारी की गयी. कुल 452 पैकेट त्रिलोकी बाबा चावल जब्त किया गया. यहां दिल्ली हाइकोर्ट द्वारा नियुक्त किये गये लोकल कमिश्नर नीरज ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. यह छापेमारी दिल्ली हाइकोर्ट में जेआर राइस मिल और श्री कृष्णा राइस मिल द्वारा किये गये दावे के बाद कोर्ट के आदेश से की गयी.

Next Article

Exit mobile version