पीएलएफआइ कमांडर का सहयोगी गिरफ्तार
रांची : खूंटी पुलिस ने बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू से पीएलएफआइ एरिया कमांडर पलटू नाग के सहयोगी डीके नाग को बुधवार को गिरफ्तार किया. खूंटी पुलिस को काफी दिनाें से उसकी तलाश थी़ गिरफ्तारी की पुष्टि एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने भी की है़ उन्होंने बताया कि खूंटी एसपी ने उनसे संपर्क कर सहयोग करने […]
रांची : खूंटी पुलिस ने बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू से पीएलएफआइ एरिया कमांडर पलटू नाग के सहयोगी डीके नाग को बुधवार को गिरफ्तार किया. खूंटी पुलिस को काफी दिनाें से उसकी तलाश थी़ गिरफ्तारी की पुष्टि एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने भी की है़ उन्होंने बताया कि खूंटी एसपी ने उनसे संपर्क कर सहयोग करने के लिए कहा था़.
उसके बाद खूंटी पुलिस रांची पहुंची और एदलहातू से डीके नाग को गिरफ्तार कर ले गयी़ गिरफ्तारी के बाद बरियातू पुलिस को सूचना दी गयी थी़.
बताया जाता है कि पलटू नाग तोरपा इलाके में कई घटना को अंजाम दे चुका है़ उसको सहयोग करने में डीके नाग का नाम सामने आया था़ खूंटी पुलिस को पता चला था कि पुलिस के दबाव के कारण वह खूंटी से भाग कर रांची आ गया है़ रांची में एक साधारण व्यक्ति के रूप में रह कर संगठन का काम कर रहा था़ खूंटी पुलिस को उसके रांची के बरियातू इलाके में रहने की पुख्ता जानकारी मिली. उसके बाद पुलिस बरियातू के एदलहातू पहुंची और डीके नाग को गिरफ्तार कर लिया़