एमडीएम में छिपकली 30 बच्चे बीमार
सदर अस्पताल में कराया गया इलाज, सभी बच्चे खतरे से बाहर दुमका : जिले के जामा थाना क्षेत्र अतंर्गत प्राथमिक विद्यालय हेडसितुआ में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बच्चे की थाली से भोजन के दौरान मरी हुई छिपकली पायी गयी. विद्यालय के बच्चों ने बताया कि एमडीएम में दाल, भात और सब्जी दिया […]
सदर अस्पताल में कराया गया इलाज, सभी बच्चे खतरे से बाहर
दुमका : जिले के जामा थाना क्षेत्र अतंर्गत प्राथमिक विद्यालय हेडसितुआ में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बच्चे की थाली से भोजन के दौरान मरी हुई छिपकली पायी गयी. विद्यालय के बच्चों ने बताया कि एमडीएम में दाल, भात और सब्जी दिया गया था. खाना खाने के दौरान एक बच्चे के थाली में से छिपकली निकली और कुछ बच्चे खाने के दौरान उल्टी करने लगे. बीमार बच्चों को परिजन व शिक्षकों ने मैजिक वाहन से तुरंत सदर अस्पताल लाया. हालांकि चिकित्सक इलाज के बाद दवाई देकर सभी बच्चों को खतरे से बाहर बताया.
विद्यालय के सहायक शिक्षक संजय कुमार ने बताया कि करीब एक बजे कक्षा एक से तीन के बच्चे मध्याह्न भोजन कर रहे थे तथा कक्षा चार और पांच के बच्चे एमडीएम के लिए लाइन में लगे हुए थे. एक बच्चे की थाली में मध्याह्न भोजन खाने के दौरान मरी हुई छिपकली दिखी. तुरंत ही मध्याह्न भोजन बंद कर दिया गया. उस वक्त 30 बच्चे भोजन कर रहे थे. बच्चों के परिजनों को सूचना देने के साथ ही सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
बच्चों द्वारा छिपकली गिरा हुआ भोजन का सेवन किया गया था. इलाज कर दवाइयां दे दी गयी है, सभी खतरे से बाहर हैं.
डॉ बीके सिन्हा, शिशु रोग विशेषज्ञ
छिपकली गिरा हुआ भोजन खाने से बच्चे बीमार पड़े थे. पर अब सभी बच्चे बिलकुल ठीक है. मामले की जांच की जाएगी.
अरुण कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक