11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की के 200 रुपये खर्च करने को लेकर हुआ विवाद, कॉलेज के अंदर घुस कर युवती का गला दबाया

रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पुरूलिया रोड स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज में घुस कर मंगलवार के दिन युवक ने कॉलेज की एक छात्रा का गला दबाया. उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया. छात्रा रोने-चिल्लाने लगी. इसके बाद कॉलेज के छात्रों ने उस युवक को पकड़ लिया. उसकी पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने […]

रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पुरूलिया रोड स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज में घुस कर मंगलवार के दिन युवक ने कॉलेज की एक छात्रा का गला दबाया. उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया. छात्रा रोने-चिल्लाने लगी. इसके बाद कॉलेज के छात्रों ने उस युवक को पकड़ लिया. उसकी पिटाई कर दी.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और छात्रा के साथ मारपीट करनेवाले युवक को हिरासत में ले लिया. आरोपी युवक ने बताया कि वह क्लब रोड स्थित एक कॉलेज का छात्र है. उसे छात्रा ने ही फोन कर कॉलेज बुलाया था, जहां दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद आक्रोश में आकर उसने छात्रा के साथ मारपीट की. बाद में छात्रा ने पुलिस को लिख कर दिया कि युवक उसका मित्र है और वह उसे पहले से पहचानती है. उस पर किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं है. तब पुलिस ने युवक के परिजनों को बुला कर उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया.

पुलिस के अनुसार छात्रा दो दिन से अपने घर नहीं गयी थी. परिवार को लोगों ने उसे फोन कर बोला कि अब उसे घर में घुसने में नहीं दिया जायेगा, तब उसने युवक को फोन कर कॉलेज मिलने के लिए बुलाया. युवक जमशेदपुर से छात्रा से मिलने के लिए कॉलेज पहुंचा. मारपीट की घटना से पहले छात्रा युवक से मिलने के लिए बाहर निकली. दोनों कहीं गये. वापस लौटने के दौरान कॉलेज गेट के पास दोनों के बीच विवाद हुआ. पुलिस के अनुसार छात्रा के दो सौ रुपये उसके मित्र ने खर्च कर दिये थे, जिसे वह वापस मांग रही थी. युवक का कहना था कि उसके पर्स में मात्र एक सौ रुपये हैं. एटीएम में भी पर्याप्त राशि नहीं है. वह रुपये कहां से देगा. इसी को लेकर विवाद हुआ. विवाद होने के बाद छात्रा कॉलेज के अंदर चली गयी. इसी दौरान युवक कॉलेज के अंदर छात्रा से मिलने के लिए पहुंच गया और उसके साथ मारपीट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें