दुकानदार से हथियार के बल पर 90 हजार की लूट
रांची: पुंदाग ओपी क्षेत्र के पुदांग-कटहल मोड़ रोड स्थित किराना दुकान के संचालक मुकेश कुमार से हथियार के बल पर अपराधियों ने 90 हजार रुपये लूट लिये. बाइक से आये तीन अपराधियों ने बुधवार की रात करीब आठ बजे घटना को अंजाम दिया. इसके बाद तीनों अपराधी अरगोड़ा चौक की ओर भाग निकले. सूचना मिलने […]
रांची: पुंदाग ओपी क्षेत्र के पुदांग-कटहल मोड़ रोड स्थित किराना दुकान के संचालक मुकेश कुमार से हथियार के बल पर अपराधियों ने 90 हजार रुपये लूट लिये. बाइक से आये तीन अपराधियों ने बुधवार की रात करीब आठ बजे घटना को अंजाम दिया. इसके बाद तीनों अपराधी अरगोड़ा चौक की ओर भाग निकले.
सूचना मिलने के बाद हटिया एएसपी सुजाता कुमारी और पुदांग ओपी प्रभारी दुकान पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले, जिसमें तीन अपराधी दिख रहे हैं. एक अपराधी हेलमेट पहना है, जबकि दो अन्य अपराधियों का चेहरा भी ढका हुआ है. इस वजह से घटना में शामिल किसी अपराधी की पहचान नहीं हो पायी है.
मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी दुकान में बिक्री के करीब 50 से 60 हजार रुपये थे. वह अपने घर से भी किसी काम के लिए 30 हजार रुपये लाकर रखे थे. अपराधियों ने सभी रुपये लूट लिये हैं. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने घटना को अंजाम रेकी के बाद दिया है, क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि दुकान में कहां और कितने रुपये रखे हैं. अपराधी दुकान में ग्राहक बन कर पहुंचे थे. पहले अपराधियों ने दुकान संचालक से दुकान में रखे रुपये निकालने के लिए कहा, लेकिन विरोध करने पर हथियार निकाल कर जान मारने की धमकी दी और रुपये लूटे लिये.