मारपीट के बाद नाबालिगों को बताया बूटी घटना का आरोपी

रांची : बरियातू बस्ती में गुरुवार सुबह नाबालिगों के दो गुट में मारपीट हुई़ सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस पहुंची़ दोनों पक्ष के कुछ नाबालिगों को पकड़ कर ले आयी़ बाद में दोनों पक्ष में समझौता हो गया़ दोनों पक्ष के लोग से पीआर बांड लिखा कर आरोपियों को छोड़ दिया गया़ बाद में बरियातू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 7:31 AM
रांची : बरियातू बस्ती में गुरुवार सुबह नाबालिगों के दो गुट में मारपीट हुई़ सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस पहुंची़ दोनों पक्ष के कुछ नाबालिगों को पकड़ कर ले आयी़ बाद में दोनों पक्ष में समझौता हो गया़ दोनों पक्ष के लोग से पीआर बांड लिखा कर आरोपियों को छोड़ दिया गया़ बाद में बरियातू पुलिस के एक मुखबिर ने उन नाबालिगों को फोन किया और धमकी देते हुए कहा कि मारपीट के बाद भी छूट गये हो़ तुम लोगों को पुलिस से पकड़वाते है़ं डंडा लगेगा तो समझ आयेगा़.

पुलिस के मुखबिर ने मारपीट करनेवाले नाबालिगों को बूटी बस्ती में आरटीसी छात्रा की हत्या का आरोपी बता दिया़ कुछ देर के बाद उन नाबालिगों को बरियातू पुलिस ने फोन किया़ उस समय तीनों नाबालिग मोरहाबादी मैदान में थे़ तीनों नाबालिगाें को बरियातू पुलिस ने बुलाया और पकड़ कर थाने में बंद कर दिया़ अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि उनके बच्चे के साथ पुलिस मारपीट कर रही ह़ै पुलिस के मुखबिर के संबंधियों से उनके पुत्रों की मारपीट हुई थी़

डीएसपी भी पूछताछ के लिए थाना पहुंचे
सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव को भी नाबालिगों को हिरासत में लिये जाने की सूचना दी गयी़ बूटी घटना में संलिप्तता में तीन नाबालिगों के पकड़े जाने की सूचना पर वे पूछताछ करने के लिए पहुंचे़ काफी पूछताछ करने के बाद भी बूटी घटना में इनकी संलिप्तता से संबंधित कोई तथ्य नहीं मिले. इधर, इस संबंध में बरियातू थाना प्रभारी ने कहा कि बूटी हत्याकांड में संलिप्तता की बात पर नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है़ उस घटना में संलिप्तता की बात सामने नहीं आने पर उन्हें छोड़ दिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version