अरगोड़ा की महिला का शव बरामद हत्या की आशंका
रांची/लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के मुंदो गांव के बकरनी पतरा से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया. पुलिस को शक है कि उसकी हत्या की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से महिला का बैग, आधार कार्ड और फोन नंबर बरामद किया […]
रांची/लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के मुंदो गांव के बकरनी पतरा से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया. पुलिस को शक है कि उसकी हत्या की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से महिला का बैग, आधार कार्ड और फोन नंबर बरामद किया है.
आधार कार्ड में महिला का नाम सोनी तिग्गा अंकित है, जो रांची जिला के अरगोड़ा पिपराटोली निवासी बाड़ा तिग्गा की पत्नी बतायी जा रही है. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि महिला का शव देख कर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश कुमार का कहना है कि महिला की हत्या कर शव को फेंका गया है.