11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकील का मुंशी गिरफ्तार, विरोध

बिना वारंट व साक्ष्य के किया गिरफ्तार अदालत ने भी साक्ष्य या गिरफ्तारी वारंट के अभाव में न्यायिक हिरासत में भेजने से किया इनकार रांची : बुढ़मू पुलिस ने एक अधिवक्ता के मुंशी काशीनाथ बैठा को बिना गिरफ्तारी वारंट के सोमवार को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को जब पुलिस पेशी के लिए उसे कोर्ट लेकर […]

बिना वारंट व साक्ष्य के किया गिरफ्तार
अदालत ने भी साक्ष्य या गिरफ्तारी वारंट के अभाव में न्यायिक हिरासत में भेजने से किया इनकार
रांची : बुढ़मू पुलिस ने एक अधिवक्ता के मुंशी काशीनाथ बैठा को बिना गिरफ्तारी वारंट के सोमवार को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को जब पुलिस पेशी के लिए उसे कोर्ट लेकर पहुंची, तो अधिवक्ताअों ने पुलिस का विरोध किया. अधिवक्ताअों ने कहा कि किस आधार पर पुलिस ने मुंशी काशीनाथ बैठा को पकड़ा है. पुलिस के पास उनके खिलाफ न तो कोई साक्ष्य है अौर न ही गिरफ्तारी वारंट.
इधर, जेएम नितिका की अदालत ने भी साक्ष्य या गिरफ्तारी वारंट के अभाव में काशीनाथ बैठा को न्यायिक हिरासत में भेजने से इनकार कर दिया. इसके बाद बुढ़मू पुलिस काशीनाथ बैठा को वापस थाना लेकर चली गयी. गौरतलब है कि काशीनाथ बैठा के बेटे विक्रम बैठा को पिछले साल फरवरी माह में गोली मारी गयी थी.
इस मामले में बुढ़मू थाना में मामला दर्ज (कांड संख्या 11/16 दिनांक 06/02/16) किया गया था. मामले में पुलिस ने पूर्व में वारंट की मांग की थी. अदालत ने पुलिस से सुपरविजन रिपोर्ट देने को कहा, पर पुलिस सुपरविजन रिपोर्ट नहीं दे पायी थी. बुढ़मू पुलिस ने काशीनाथ बैठा को बिना गिरफ्तारी वारंट के ही गिरफ्तार किया अौर उनसे ही पूछ रही है कि किसने विक्रम बैठा पर गोली चलायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें