कर्रा में उग्रवादी व पुलिस के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार
बाइक, आधार कार्ड और मोबाइल बरामद खूंटी : कर्रा थाना क्षेत्र के सिरका गांव में बुधवार को पुलिस एवं पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मैना गोप उर्फ विवेक गोप के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान मैना गोप गिरोह की ओर से करीब सात-आठ चक्र, जबकि पुलिस की तरफ से छह राउंड गोलियां चलायी गयी. मैना गोप […]
बाइक, आधार कार्ड और मोबाइल बरामद
खूंटी : कर्रा थाना क्षेत्र के सिरका गांव में बुधवार को पुलिस एवं पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मैना गोप उर्फ विवेक गोप के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान मैना गोप गिरोह की ओर से करीब सात-आठ चक्र, जबकि पुलिस की तरफ से छह राउंड गोलियां चलायी गयी. मैना गोप भाग निकलने में सफल रहा. पर पुलिस ने खदेड़ कर गिरोह के सक्रिय उग्रवादी अरविंद उरांव (चुंदू मांडर निवासी) को धर दबोचा. उसके पास से एक होंडा मोटरसाइकिल (जेएच 01 एडब्ल्यू 0230) सहित विभिन्न व्यक्तियों के नाम से 10 फरजी मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व एक मोबाइल बरामद किये गये हैं.
कैसे मिली सफलता
एसपी अश्विनी सिन्हा को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर मैना गोप अपने गिरोह के साथ कर्रा के सिरका गांव में लेवी वसूलने आया है. सूचना पर एसपी ने एक टीम का गठन किया जिसमें कर्रा थानेदार उदय कुमार गुप्ता, सतेंद्र कुमार सिंह व पुलिस बल को शामिल किया गया. दल ने सिरका गांव की घेराबंदी की. इसी क्रम में पुलिस को देख मैना गोप एवं उसके गिरोह के लोगों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, तो मैना गोप एवं उसका एक सहयोगी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तुपुदाना थाना के गरसूल जंगल की ओर भाग निकला. उग्रवादी अरविंद उरांव भी मोटरसाइकिल से भाग रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने गिरोह के बाबत कई राज खोले हैं. पुलिस उसके बताये ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.