जमीन विवाद में मारपीट, बंदूक निकला

रांची/कांके : थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू में जमीन-खरीद बिक्री में कमीशन को लेकर विवाद में थाना गेट के समीप मारपीट दो गुटों में मारपीट हुई. इसमें झामुमो नेता सहित तीन लोग घायल हो गये. दोनाली बंदूक, तलवार व लाठी-डंडा लहराये गये, जिस कारण कांके थाना के समीप 15 मिनट तक रणक्षेत्र बना रहा. कांके थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 7:57 AM
रांची/कांके : थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू में जमीन-खरीद बिक्री में कमीशन को लेकर विवाद में थाना गेट के समीप मारपीट दो गुटों में मारपीट हुई. इसमें झामुमो नेता सहित तीन लोग घायल हो गये.
दोनाली बंदूक, तलवार व लाठी-डंडा लहराये गये, जिस कारण कांके थाना के समीप 15 मिनट तक रणक्षेत्र बना रहा. कांके थाना पुलिस ने दो नाली बंदूक, तलवार व कई लाठी डंडे जब्त किये हैं. इस मारपीट में एक कार (जेएच-01 बीटी- 5753) को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि सुकुरहुटू गांव स्थित किसी जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर सैयद मंसूरी उर्फ बाबू और अलअसद मंसूरी उर्फ डींकू के बीच कमीशन को लेकर पूर्व से विवाद था. इसी विवाद को लेकर सुबह 10 बजे मारपीट हुई थी.
इसके बाद लगभग चार बजे जावेद मंसुरी कांके न्यू मार्केट कुछ सामान खरीदने आये थे. जावेद को देख सैयद मंसूरी व अन्य लोगों ने उसके साथ बदतमीजी व धक्का-मुक्की की. यह बात जावेद ने अपने परिजनों को बतायी. इसके बाद जावेद के रिश्तेदार कार व मोटसाइकिल से आये. सभी थाना गेट के समक्ष पहुंचे, जहां पूर्व से सैयद मंसूरी उर्फ बाबू के समर्थक जमा थे. इन्हें देखते ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. इस मामले में दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घायलों ने कराया इलाज : मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने में इंस्पेक्टर राजीव रंजन, एसआइ सुखराम उरांव, प्रेम चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी को हल्की चोटें आयी हैं. वहीं, मजहर मंसूरी (47 वर्ष) का सिर फट गया. इसके सिर में सात टांके लगे हैं. झामुमो के वरिष्ठ नेता समनुर मंसूरी के दायें हाथ की दो अंगुली और सैयद मंसूरी उर्फ बाबू का बांया हाथ टूट गया. सभी का इलाज डॉ शंभु प्रसाद सिंह के कांके जेनरल अस्पताल में किया गया.

Next Article

Exit mobile version