अड़की में 50 हजार का इनामी नक्सली गिरफ्तार

एसपी अश्विनी सिन्हा को मिली थी गुप्त सूचना नौढ़ी स्थित घर से पुलिस ने किया गिरफ्तार रांची/खूंटी : अड़की पुलिस ने रविवार तड़के नौढ़ी गांव में छापेमारी कर भाकपा माओवादी के हार्डकोर सदस्य शेखर स्वांसी उर्फ चंद्रशेखर स्वांसी को गिरफ्तार किया. इसके खिलाफ जिला पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 6:56 AM
एसपी अश्विनी सिन्हा को मिली थी गुप्त सूचना
नौढ़ी स्थित घर से पुलिस ने किया गिरफ्तार
रांची/खूंटी : अड़की पुलिस ने रविवार तड़के नौढ़ी गांव में छापेमारी कर भाकपा माओवादी के हार्डकोर सदस्य शेखर स्वांसी उर्फ चंद्रशेखर स्वांसी को गिरफ्तार किया. इसके खिलाफ जिला पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. नक्सली शेखर स्वांसी ने पूछताछ के क्रम में गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में बताया है व कई घटनाओं का खुलासा किया है, जिस पर पुलिस की छापेमारी जारी है.
कैसे मिली सफलता : एसपी अश्विनी सिन्हा के दिशा-निर्देश पर अड़की पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रही थी. इसी क्रम में एसपी श्री सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली कुंदन पाहन, श्याम पाहन एवं गुरुवा लोहरा दस्ते का हार्डकोर सदस्य नौढ़ी स्थित अपने घर में आया हुआ है. एसपी ने तत्काल एक टीम का गठन किया, जिसमें अड़की थानेदार हरिदेव प्रसाद, सीआरपीएफ 157 बटालियन के उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सहित संबंधित बटालियन के सशस्त्र बल व रिजर्व पुलिस बल को शामिल किया. टीम ने नौढ़ी में धावा बोला और नक्सली शेखर स्वांसी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
इन मामलों में थी तलाश : वर्ष 2008 में अड़की के सोसोकुटी में पुलिस के खिलाफ विध्वंसक कार्रवाई की योजना बनाने, जारंगा में मोबाइल टावर के एसी रूम एवं जेनरेटर को आग के हवाले करने और केन बम लगाने के मामले में शेखर स्वांसी की तलाश पुलिस को थी. वर्ष 2009 में जरंगा के पास एक ट्रेलर को बंदी के दौरान आग लगाने की घटना में भी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version