झाविमो के केंद्रीय सचिव रहे परितोष सोरेन ने पार्टी छोड़ी, दो दशक से थे बाबूलाल मरांडी के साथ

दुमका. झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय सचिव रहे परितोष सोरेन ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी. उन्होंने पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को पत्र लिख कर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. परितोष सोरेन पिछले 20 वर्षों से उस समय से बाबूलाल मरांडी के साथ थे, जब बाबूलाल मरांडी भाजपा से अलग नहीं हुए थे. सोरन भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 8:24 PM

दुमका. झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय सचिव रहे परितोष सोरेन ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी. उन्होंने पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को पत्र लिख कर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. परितोष सोरेन पिछले 20 वर्षों से उस समय से बाबूलाल मरांडी के साथ थे, जब बाबूलाल मरांडी भाजपा से अलग नहीं हुए थे.

सोरन भाजपा के आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी रहे थे और बाबूलाल मरांडी के भाजपा छोड़ने पर वह जेवीएम के गठन में शामिल रहे. बाबूलाल मरांडी के बेहद करीबी रहे परितोष साेरेन को जेवीएम के दुमका जिलाध्यक्ष की भी जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. वह दो बार शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट से झाविमो के टिकट पर चुनाव भी लड़े.

परितोष सोरेन ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि झाविमो छोड़ने का फैसला उन्होंने पार्टी की आंतरिक राजनीति के कारण लिया. गौरतलब है कि पिछले दिनों परितोष सोरेन को अनुशासनहीनता और पार्टी की गतिविधयों में शामिल न होने का हवाला देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.

Next Article

Exit mobile version