बैंक अधिकारी राजेश की हत्या में प्रयुक्त राइफल व कार बरामद

रांची: बिरसा चौक के समीप बैंक अधिकारी राजेश उर्फ सोनू सिंह की हत्या में प्रयुक्त राइफल और इनोवा कार पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर ली. गिरफ्तार बिल्डर सीतेश श्रीवास्तव की निशानदेही पर लटमा रोड विकास नगर स्थित उसके फ्लैट से बरामदगी हुई. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इससे पहले पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 7:18 AM
रांची: बिरसा चौक के समीप बैंक अधिकारी राजेश उर्फ सोनू सिंह की हत्या में प्रयुक्त राइफल और इनोवा कार पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर ली. गिरफ्तार बिल्डर सीतेश श्रीवास्तव की निशानदेही पर लटमा रोड विकास नगर स्थित उसके फ्लैट से बरामदगी हुई. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

इससे पहले पुलिस ने उससे घटना के संबंध में विस्तार से पूछताछ की. उसने बताया कि घटना के दौरान उसके अपार्टमेंट का केयर टेकर विजय साहू साथ में था. सीतेश श्रीवास्तव कार में बैठा हुआ था. घटना में दोनों की संलिप्तता कहां तक है, इस बिंदु पर पुलिस आगे जांच कर रही है. सीतेश ने बताया कि आपसी विवाद में उसने राजेश को गोली मारी थी.

उल्लेखनीय है कि गत रविवार की शाम बिरसा चौक के समीप एक्सिस बैंक, हिनू ब्रांच के बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर धुर्वा निवासी राजेश उर्फ सोनू सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. घटना में प्रयुक्त कार के नंबर के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी. पुलिस ने नंबर के आधार पर उसके मालिक सीतेश श्रीवास्तव का सत्यापन कर उसके घर में छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस ने परिजनों पर दबाव बनाया था. इसके बाद सोमवार की देर रात सीतेश ने हत्या का आरोप स्वीकार करते हुए एसएसपी के पास सरेंडर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version