रोड बना रहे ठेकेदार राजेश बड़ाइक से की बकझक, नशे में डिप्टी कलेक्टरों ने किया हंगामा

रांची : दो डिप्टी कलेक्टरों ने सोमवार की रात रेडियम चौक (कचहरी चौक) पर रोड बना रहे ठेकेदार राजेश बड़ाइक से बकझक की. हंगामा बढ़ता देख ठेकेदार ने कोतवाली पुलिस को फोन किया़ जब पुलिस वहां पहुंची, तो दोनों ने उनके साथ भी बदसलूकी की. बाद में कोतवाली पुलिस उन्हें लेकर थाना पहुंची और उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 7:19 AM
रांची : दो डिप्टी कलेक्टरों ने सोमवार की रात रेडियम चौक (कचहरी चौक) पर रोड बना रहे ठेकेदार राजेश बड़ाइक से बकझक की. हंगामा बढ़ता देख ठेकेदार ने कोतवाली पुलिस को फोन किया़ जब पुलिस वहां पहुंची, तो दोनों ने उनके साथ भी बदसलूकी की. बाद में कोतवाली पुलिस उन्हें लेकर थाना पहुंची और उनकी मेडिकल जांच करायी.

चूंकि मोमेंटम झारखंड में वे दोनों लाइजनिंग अफसर के रूप में लगाये गये हैं, इसलिए वरीय अधिकारियों के कहने पर पीआर बाउंड पर उन्हें छोड़ दिया गया़ दोनों डिप्टी कलेक्टर धनबाद के मनीष कुमार व सिमडेगा के सत्यम कुमार हैं.


कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात रेडियम चौक के पास रोड बन रहा था़ रोड को एक तरफ घेर दिया गया था़, जबकि अाधे रोड पर वाहनों का आवागमन हो रहा था. दोनों डिप्टी कलेक्टर वहां पहुंचे और रोड को दोनों ओर से चालू करने के लिए कहने लगे. ठेकेदार ने रोड कच्चा होने की बात कही, तो वे लोग उनसे उलझ गये़

Next Article

Exit mobile version