बीआइटी मेसरा के छात्र ने की आत्महत्या
रांची/ मेसरा: बीआइटी मेसरा का छात्र पिंगल तिर्की (22 वर्ष) ने बुधवार की रात हॉस्टल नंबर पांच के कमरे (नंबर-184) में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. छात्र दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव का निवासी था़ उसके पिता अंजुला तिर्की दुमका में एलआइसी के क्लर्क है़ं पिंगल के दोस्तों व उसके […]
रांची/ मेसरा: बीआइटी मेसरा का छात्र पिंगल तिर्की (22 वर्ष) ने बुधवार की रात हॉस्टल नंबर पांच के कमरे (नंबर-184) में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. छात्र दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव का निवासी था़ उसके पिता अंजुला तिर्की दुमका में एलआइसी के क्लर्क है़ं
पिंगल के दोस्तों व उसके स्थानीय अभिभावक (मौसा) ने पुलिस को बताया कि वह कंप्यूटर साइंस में थर्ड इयर का छात्र था. परीक्षा में कुछ विषय में फेल कर गया था़ इसी साल कॉलेज में कुछ कंपनी कैंपस सलेक्शन के लिए अानेवाली है़ एक से अधिक विषय मेें फेल कर चुके छात्र को कैंपस सलेक्सन में शामिल नहीं होने दिया जाता है.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी वजह से उसने आत्महत्या की होगी़ हालांकि कुछ लोगाें का कहना है कि 10 हजार रुपये का जुर्माना नहीं दे पाने के कारण उसने आत्महत्या की़ उसके दोस्तों ने बताया कि कुछ दिन पहले मेस की फीस बढ़ गयी थी. मेस की फीस नहीं देने के कारण उस पर जुर्माना लगाया गया था़ उसके बाद से पिंगल परेशान रहता था़
क्या है मामला : घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात में उसने दोस्तों के साथ खाना खाया. साढ़े नौ बजे रात में वह साेने के लिए हॉस्टल नंबर पांच स्थित अपने कमरे में गया था. गुरुवार की सुबह देर तक दरवाजा नहीं खोले जाने पर छात्रों को शक हुआ़ बाद में दरवाजा का लॉक तोड़ा गया़ अंदर झांकने पर लोगों ने देखा कि पिंगल तिर्की का शव नायलोन की रस्सी के बने फंदे के सहारे पंखे से झूल रहा है. थाना प्रभारी पप्पू शर्मा ने बताया कि घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. युवक के कमरे को पुलिस ने सील कर दिया है.