हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और न ही पुलिस को यह पता चल पाया है कि यह शराब इस जगह पर किसने रखी है. शाम करीब चार बजे मोहल्ले में खेल रहे बच्चों ने सबसे पहले निर्माणाधीन मकान में कुछ बोरा लावारिस हालत में पड़ा देखा. इसके बाद इसकी जानकारी बच्चों ने अपने परिजनों को दी. लोगों ने इस संबंध में तिलैया थाना को सूचित किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बोरों की जांच की, तो इसमें अंगरेजी शराब छुपा कर रखी गयी थी. चार बोरों में करीब 13 पेटी शराब पुलिस ने बरामद की.
इसमें ब्लू रॉक प्रीमियम व ब्लैक रॉक ब्रांड शामिल हैं. बताया जाता है कि जिस निर्माणाधीन मकान से शराब की यह खेप बरामद हुई है, वह स्थानीय प्रदीप साव का मकान है. लंबे समय से यह जगह निर्माणाधीन है. ऐसे में किसी ने इसका फायदा उठाते हुए इस जगह शराब छुपा कर रख दी थी. बरामद शराब की कुछ बोतलों पर फॉर मिलिट्री फोर्स ओनली लिखा है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है.