आधी रात दरवाजा तोड़ घर में घुसे अपराधी मैट्रिक की तैयारी कर रही छात्रा से गैंगरेप

घाघरा (गुमला): गुमला जिला के घाघरा प्रखंड में मैट्रिक की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. दुष्कर्मियों ने छात्रा को पेट्रोल छिड़क कर जला कर मार देने की धमकी भी दी है. इस मामले में चार लोगोंं को आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 1:34 AM
घाघरा (गुमला): गुमला जिला के घाघरा प्रखंड में मैट्रिक की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. दुष्कर्मियों ने छात्रा को पेट्रोल छिड़क कर जला कर मार देने की धमकी भी दी है.

इस मामले में चार लोगोंं को आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पीड़िता के साथ उसकी दो सहेली भी थी, जिन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी आबरू बचायी. इधर, शुक्रवार को पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें घाघरा निवासी संतोष सिंह, बुद्धेश्वर यादव व लक्ष्मण उरांव के अलावा एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.
लड़की को उठा कर खेत ले गये थे अपराधी
बताया जा रहा है कि तीन लड़कियां मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को लेकर तीन महीने से घाघरा प्रखंड में किराये के मकान में रह रही है. गुरुवार की रात लड़कियां सोने चली गयी. इसी बीच रात करीब 12 बजे चार युवक पहुंचे. पहले दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, जब लड़कियों ने दरवाजा नहीं खोला, तो सभी युवक दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गये. चारों युवकों ने तीनों लड़कियों को पकड़ लिया. इसमें दो लड़की किसी प्रकार भाग निकलीं. दोनों ने मदद के लिए कई घरों का दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला, तो वे छिप गयी. इधर, एक लड़की युवकों के चंगुल में फंस गयी, जिसे चारों युवक उठा कर घर से कुछ दूर खेत में ले गये और दुष्कर्म किया. दो घंटे बाद लड़की को छोड़ा. पीड़िता जब घर वापस आयी, तो पुन: चारों लड़के वापस आये और दोबारा लड़की के साथ दुष्कर्म किया.
पेट्रोल से जला कर मार डालने की दी धमकी
घाघरा के थाना प्रभारी राजेंद्र रजक ने बताया कि युवकों ने छात्रा को जला कर मार देने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. सुबह लड़की ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी, तो ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ा. लेकिन छात्रा को थाना जाने की बात कह कर चारों को ग्रामीणों ने छोड़ दिया. जब तक पुलिस पहुंचती. सभी आरोपी फरार हो चुके थे. छात्रा के बयान पर चारों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version