जर्दा स्टॉकिस्ट के तीन ठिकानों पर आयकर सर्वे

रांची/जमशेदपुर : नशीले जर्दा के स्टॉकिस्ट के तीन ठिकानों पर आयकर विभाग ने सर्वे किया. विभाग द्वारा साकची मोहमडन लाइन स्थित स्टॉकिस्ट के मकान सह गोदाम, साकची सब्जी मंडी स्थित कार्यालय एवं एक अन्य ठिकाने पर सर्वे किया गया. आयकर अधिकारियों के मुताबिक जर्दा के स्टॉकिस्ट मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद असलम ने तीन-तीन करोड़ रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 8:13 AM
रांची/जमशेदपुर : नशीले जर्दा के स्टॉकिस्ट के तीन ठिकानों पर आयकर विभाग ने सर्वे किया. विभाग द्वारा साकची मोहमडन लाइन स्थित स्टॉकिस्ट के मकान सह गोदाम, साकची सब्जी मंडी स्थित कार्यालय एवं एक अन्य ठिकाने पर सर्वे किया गया. आयकर अधिकारियों के मुताबिक जर्दा के स्टॉकिस्ट मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद असलम ने तीन-तीन करोड़ रुपये एकाउंट में जमा कराये थे. इन लोगों ने नोटबंदी के बाद ये पैसे एकाउंट में जमा कराये थे.
इससे पहले इन लोगों ने कभी इतने पैसे का आयकर रिटर्न नहीं दिखाया था. इसके बाद आयकर विभाग की ओर से पूरे मामले की जांच की गयी. जांच में कर चोरी का मामला सामने आया है. मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद असलम रोज ट्रेडर्स और आयशा ट्रेडर्स के नाम से दो कंपनियां चलाते हैं. इन दोनों कंपनियों का आयकर रिटर्न काफी कम दिखाया जाता था, जिसे देखते हुए विभाग ने कड़े कदम उठाये हैं. आयकर विभाग (अनुसंधान) के निदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गयी है. आयकर अधिकारियों ने बताया कि उनके कारोबार से संबंधित कई नयी जानकारियां भी विभाग को मिली हैं तथा कई अन्य दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं, जिसका मिलान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version