युवती खाना बनाने के क्रम में झुलसी, हालत गंभीर

रांची: अरगोड़ा तालाब के समीप रहनेवाली मंजू बाखला (24 वर्ष) रविवार को गंभीर रूप से झुलस गयी़ उसे इटकी रोड स्थित देवकमल अस्पताल में भरती कराया गया है़ 98 प्रतिशत जले होने के कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ इधर, अरगोड़ा पुलिस ने युवती का बयान लिया़ उसने बताया कि वह गैस से खाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 8:02 AM
रांची: अरगोड़ा तालाब के समीप रहनेवाली मंजू बाखला (24 वर्ष) रविवार को गंभीर रूप से झुलस गयी़ उसे इटकी रोड स्थित देवकमल अस्पताल में भरती कराया गया है़ 98 प्रतिशत जले होने के कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ इधर, अरगोड़ा पुलिस ने युवती का बयान लिया़ उसने बताया कि वह गैस से खाना बनाने के दौरान झुलस गयी है़ उसे बचाने में उसका पार्टनर संदीप कच्छप भी झुलस गया. वह भी अस्पताल में भरती है़ मंजू रांची में रह कर पढ़ाई कर रही है़ संदीप भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है़.

मंजू ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने कोर्ट मैरेज किया है और इसकी जानकारी अपने घर वालों को दे चुके है़ं रांची में रहनेवाली मंजू की बहन व पड़ोसियों ने उसे अस्पताल में भरती कराया़.

मंजू बाखला गिरिडीह में पदस्थापित दारोगा मिसिर उरांव की पुत्री है़ वह मूल रूप से गुमला की रहनेवाली है़ घटना की जानकारी मिलने के बाद मंजू की मां बसंती किड़ो भी रांची पहुंच गयी है़ उन्होंने बताया कि मंजू बाखला के जलने की सूचना सोमवार को सुबह दस बजे मिली, उसके बाद वह रांची पहुंची.

Next Article

Exit mobile version