रातू में बंधन बैंक से 1.84 लाख की लूट
रांची/रातू:रातू क्षेत्र के मां आनंदमयी नगर स्थित बंधन बैंक के डोर स्टेप सेंटर (डीएससी) से सोमवार की शाम साढ़े सात बजे एक लाख 84 हजार 121 रुपये की लूट हो गयी. घटना को छह हथियार बंद लुटेरों ने अंजाम दिया. इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी विजय सिंह व इंस्पेक्टर आमोद नारायण सिंह मौके पर पहुंचे. […]
रांची/रातू:रातू क्षेत्र के मां आनंदमयी नगर स्थित बंधन बैंक के डोर स्टेप सेंटर (डीएससी) से सोमवार की शाम साढ़े सात बजे एक लाख 84 हजार 121 रुपये की लूट हो गयी. घटना को छह हथियार बंद लुटेरों ने अंजाम दिया. इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी विजय सिंह व इंस्पेक्टर आमोद नारायण सिंह मौके पर पहुंचे. इस संबंध में सेंटर प्रबंधक युगल किशोर नायक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया.
डीएससी सेंटर से महिला समिति को लोन दिया जाता है तथा वसूली का काम होता है. सोमवार को मुख्य शाखा में चार लाख 75 हजार रुपये भेजे गये गये. सेंटर में एक युवक मुंह में रूमाल बांध कर कई बार आया, जिसे लोगों ने नजर अंदाज कर दिया. करीब साढ़े सात बजे छह लोग अंदर आये व गेट को अंदर से बंद कर दिया. सभी हथियार से लैस थे. बदमाशों ने लोगों को हल्ला नहीं करने व हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद बदमाश सेंटर प्रबंधक के पास गये व रिवॉल्वर दिखा कर नकदी की मांग की. इसके बाद लुटेरे काउंटर से नकदी लेकर फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.