एचइसी की ओर से एसएसपी रांची को पत्र लिख कर राजेंद्र भवन को खाली कराने का आग्रह किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ एसआइएसएफ के जवानों ने एचइसी प्रबंधन से वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह किया है.
एसआइएसएफ के जवान एक साल से अधिक समय से राजेंद्र भवन में रह रहे हैं. एचइसी प्रबंधन के आधुनिकीकरण योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय निविदा के द्वारा एचइसी कॉलोनी स्थित राजेंद्र भवन को 20 साल के लीज पर द बेस इंटरप्राइजेज को आवंटित किया गया है. इसके एवज में द बेस इंटरप्राइजेज कंपनी की ओर से 30 नवंबर 2016 को ही एक मुश्त 2.21 करोड़ रुपये जमा करा दिये गये हैं, लेकिन संबंधित कंपनी को अब तक राजेंद्र भवन हैंड ओवर नहीं किया गया है.