दहेज में कार नहीं देने पर गर्भवती महिला की हत्या का लगाया आरोप
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के बेलदार मोहल्ला में बुधवार को संदिग्ध अवस्था में हुई महिला तरन्नुम प्रवीण की मौत पर गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र निवासी महिला के पिता मुमताज अंसारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने अपनी गर्भवती पुत्री की गला घोंट कर और मारपीट कर हत्या करने […]
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के बेलदार मोहल्ला में बुधवार को संदिग्ध अवस्था में हुई महिला तरन्नुम प्रवीण की मौत पर गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र निवासी महिला के पिता मुमताज अंसारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने अपनी गर्भवती पुत्री की गला घोंट कर और मारपीट कर हत्या करने की बात कही है. दहेज में कार नहीं देने पर हत्या करने का आरोप पति सोयेब सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर लगाया गया है. पुलिस ने सायेब को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
पुलिस के अनुसार सायेब से पूछताछ की जा रही है, जबकि घटना में ससुराल के अन्य सदस्यों की संलिप्तता पर जांच की जा रही है. महिला की मौत कैसे हुई, वह गर्भवती थी या नहीं, इसके लिए चिकित्सकों से मंतव्य मांगा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर परिवार के अन्य सदस्यों पर कार्रवाई की जायेगी. प्राथमिकी के अनुसार मुमताज अंसारी की बात सात मार्च को अपनी बेटी तरन्नुम प्रवीण के साथ मोबाइल पर हुई थी. तरन्नुम प्रवीण ने अपने पिता को बताया था कि उसके पति दहेज के रूप में बार-बार कार की मांग कर रहे हैं. जब मुमताज अंसारी ने दामाद से बात करना चाहा, तब उसने बात करने से इनकार कर दिया. दूसरे दिन आठ मार्च को मो मुमताज की छोटी बेटी ने बहन को फोन किया, तब फोन बंद मिला.
महिला के पति सोयेब अंसारी को फोन करने पर उसने बताया कि वह बाहर है और घर जाकर बात करा देगा. करीब शाम सात बजे सोयेब ने मुमताज अंसारी को फोन कर कहा कि गुरुनानक अस्पताल आ जाइये, तरन्नुम प्रवीण नहीं रही. थोड़ी देर बाद सोयेब ने फोन कर कहा, आप घर आ जाइए. घर पहुंचने पर मुमताज अंसारी ने पाया कि उनकी बेटी एक कमरे में नीचे मृत पड़ी हुई है.