सेल्फी के बहाने महिला को किया किस बाद में फोटो दिखा करने लगा ब्लैकमेल

पीड़ित महिला के पति ने कोतवाली थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव डाला, जान से मारने की धमकी दी रांची : एटीआइ के समीप रहनेवाली एक महिला काे सेल्फी के बहाने विक्रम कुमार उर्फ अजय सिंह ने किस कर लिया़ बाद में उसने फोटाे दिखा कर महिला को ब्लैकमेल करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 7:21 AM
पीड़ित महिला के पति ने कोतवाली थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव डाला, जान से मारने की धमकी दी
रांची : एटीआइ के समीप रहनेवाली एक महिला काे सेल्फी के बहाने विक्रम कुमार उर्फ अजय सिंह ने किस कर लिया़ बाद में उसने फोटाे दिखा कर महिला को ब्लैकमेल करना शुरू किया और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव देने लगा़ उसने कर्ज के रूप में महिला से 44 हजार रुपये भी ऐंठ लिये. महिला द्वारा कर्ज का पैसा वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा़ जब महिला उसकी हरकतों से काफी परेशान हो गयी, तो उसने सारी बातें अपने पति को बतायी.
इसके बाद पति ने कोतवाली थाना में अजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी़ पीड़ित महिला तीन बच्चों की मां है और उनके पति चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी है़ं प्राथमिकी में कहा गया है कि विक्रम कुमार उर्फ अजय कुमार सिंह महिला के पति के परिचित ठेकेदार के साथ बिजली मिस्त्री का काम करता है़ छोटे-मोटे काम के बहाने वह महिला के पति के साथ उनके घर आता था़ एक दिन वह महिला के साथ सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान उसने महिला को किस कर लिया़ बाद में उसी फोटो को पति सहित अन्य दोस्तों को भेजने की बात कह कर ब्लैक मेल करने लगा़
महिला से भतीजी की बीमारी के नाम पर किस्तों में कर्ज लिया़ रुपये महिला ने अपने पति से छिपा कर दिये थे़ रुपये मांगने पर विक्रम कुमार गोवा, मुंबई घुमाने ले चलने की बात करता अौर बार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव देता़ जब महिला ने इसका विरोध किया, तो वह फोन से तरह-तरह की धमकी देने लगा़ अंत में तंग आकर महिला ने पति को सारी जानकारी दी और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी़ बहरहाल आरोपी अजय सिंह फरार चल रहा है. पुलिस उसकी खोज में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version