पूर्व सैनिक के घर बन रही थी शराब, एक गिरफ्तार
रांची : टाटीसिलवे के आदर्श नगर में रहनेवाले एक पूर्व सैनिक सुरेंद्र प्रसाद सिंह के घर शराब बनायी जाती थी. पुलिस को इइएफ के पानी फिल्टरेशन प्लांट के पीछे स्थित सुरेंद्र के घर से करीब 10 कार्टून शराब, 17 बोरा खाली बोतलें व रैपर मिले हैं. सुरेंद्र के घर छापेमारी करने गयी टाटीसिलवे पुलिस को […]
रांची : टाटीसिलवे के आदर्श नगर में रहनेवाले एक पूर्व सैनिक सुरेंद्र प्रसाद सिंह के घर शराब बनायी जाती थी. पुलिस को इइएफ के पानी फिल्टरेशन प्लांट के पीछे स्थित सुरेंद्र के घर से करीब 10 कार्टून शराब, 17 बोरा खाली बोतलें व रैपर मिले हैं.
सुरेंद्र के घर छापेमारी करने गयी टाटीसिलवे पुलिस को वहां ब्रांडेड रैपर (रॉयल स्टैग, 100 पाइपर, टीचर व ब्लेंडर प्राइड) तथा ढक्कन मिले हैं. रैपर पर नॉट फोर सेल तथा फोर डिफेंस पर्सन अोनली लिखा था. पुलिस के अनुसार वहां घटिया शराब बनाकर उसे ब्रांडेड रैपर के सहारे बेचा जाता था. शराब बनाने का काम सुरेंद्र का बेटा रोशन सिंह, मीनू व राहुल शर्मा करते थे. बाद में मीनू को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पुलिस के अनुसार अन्य दो लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द हो जायेगी. पुलिस को आशंका है कि यह शराब बिहार भी भेजी जाती थी. दोपहर बाद पुलिस जब पुलिस सुरेंद्र के घर पहुंची, तो वहां कोई नहीं मिला. वहां मौजूद उसकी पत्नी से पुलिस ने पूछताछ की. थानेदार रवींद्र कुमार सिंह ने कहा है कि इस मामले में सेना के लोगों को बुला कर अलग से भी केस किया जायेगा.