Advertisement
पुलिस को आशंका, प्यार में असफल होने पर छात्र विशाल ने की आत्महत्या
रांची : पुलिस को आशंका है कि रिम्स के हॉस्टल नंबर दो में रहनेवाले मेडिकल के छात्र विशाल ने प्यार में असफल होने पर आत्महत्या की. जांच के दौरान पुलिस को कुछ ऐसे तथ्य मिले हैं, जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि विशाल एक युवती से प्रेम करता था. पुलिस ने जांच के क्रम […]
रांची : पुलिस को आशंका है कि रिम्स के हॉस्टल नंबर दो में रहनेवाले मेडिकल के छात्र विशाल ने प्यार में असफल होने पर आत्महत्या की. जांच के दौरान पुलिस को कुछ ऐसे तथ्य मिले हैं, जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि विशाल एक युवती से प्रेम करता था. पुलिस ने जांच के क्रम में विशाल का एक मोबाइल भी बरामद किया था.
विशाल ने आत्महत्या से पहले एक युवती के साथ वाट्सएप पर चैट भी किया था. जिसमें उसने लिखा है कि मैंने अपने प्यार को तुम्हारे सामने कई बार स्थापित करने का प्रयास किया, लेकिन मैं इसमें असफल रहा. विकास ने आत्महत्या करने से पहले इसकी तैयारी करते हुए एक फोटो अपने मोबाइल से लिया था. पुलिस के अनुसार फोटो से स्पष्ट है कि विशाल दुपट्टा के सहारे अपने कमरे में पंखे से लट कर जाने देने की तैयारी कर रहा है. बरियातू पुलिस के अनुसार उसने आत्महत्या की तैयारी से संबंधित फोटो युवती के पास भेजा था. युवती ने वाट्सएप पर उत्तर भी दिया था कि तुम ऐसा कुछ भी नहीं करोगे. इसके बाद विशाल ने दुपट्टा के सहारे पंखे से लटक कर जान दे दी.
उल्लेखनीय है कि विशाल मेडिकल सेकेंड इयर का छात्रा था. वह रिम्स के हॉस्टल नंबर दो के कमरा नंबर 121 में रहता था. उसने शुक्रवार काे आत्महत्या कर ली थी. उसका शव कमरे में पंखे के सहारे लटका हुआ था. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर लिया. विशाल की मौत की सूचना पाकर रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल की एक छात्रा ने भी आत्महत्या का प्रयास किया था. पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. विशाल के पिता चंद्रदेव प्रसाद सिंह एचइसी में सीनियर मैनेजर हैं. वह मूल रूप से बिहार के सुपौल जिले के रहनेवाले हैं, लेकिन वर्तमान में सेक्टर दो में परिवार के साथ रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement