मो शाहनवाज अंसारी के सीने में बांयी ओर चाकू लगा हुआ था़ हत्या का आरोप हिंदपीढ़ी के लाह फैक्टरी रोड निवासी मो वसीम पर लगाया गया है़ आरोप के अनुसार तीन हजार रुपये बकाया नहीं देने को लेकर हुए विवाद के बाद चाकू से हमला किया गया़ घटनास्थल के पास स्थित चाय दुकान मो वसीम के पिता मो सलीम उर्फ लंगड़ा सलीम की है़ मो शाहनवाज को लंगड़ा सलीम ने ही पकड़ा था और मो वसीम ने उस पर हमला कर दिया था़ पुलिस ने लंगड़ा सलीम को भी हिरासत में लिया है़.
हत्या के संबंध में मो शाहनवाज अंसारी का भाई मो नेसार ने पिता-पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी़ घटना के बाद नजर वेलफेयर सोसाइटी के मो जहांगीर ने भाग रहे आरोपी को पकड़ कर हिंदपीढ़ी पुलिस को सौंप दिया़ उसे पुलिस ने जेल भेज दिया, जबकि लंगड़ा सलीम की भूमिका की जांच की जा रही है़ बाद में घटना के विरोध में बड़ी संख्या में हिंदपीढ़ी के लोग थाना पहुंचे और पिता-पुत्र(लंगड़ा सलीम व मो वसीम) दोनों को जेल भेजने की मांग करने लगे़.
घटना के संबंध में मो शाहनवाज के भाई मो नौसाद ने बताया कि मो शाहनवाज कर्बला रोड में अलमारी का काम करता था. वह हिंदपीढ़ी के कुरबान चौक मां से मिलने के लिए गया था़ उसी दौरान मो वसीम ने उसे अपने पिता मो सलीम उर्फ लंगड़ा सलीम की दुकान के पास पकड़ लिया और मारपीट करने लगा़ मारपीट में मो वसीम का साथ लंगड़ा सलीम ने भी दिया़ मो वसीम हमेशा नशे में रहता है़ वह नशा का टेबलेट लेता है़ वह कई दिनों से चाकू लेकर घूम रहा था़ मो शाहनवाज ने मो वसीम को दिये अपने तीन हजार रुपये मांगे, उसी दौरान दोनों के बीच विवाद होने लगा. इसके बाद मो वसीम ने मो शाहनवाज पर चाकू से हमला कर दिया़ सीने में चाकू लगने से मो शाहनवाज गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ उसे रिम्स में भरती कराया गया था़ वहां सोमवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी़ रातू रोड स्थित कब्रिस्तान में मो शाहनवाज को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया़.