कांटाटोली में युवक ने की आत्महत्या
रांची: कांटाटोली के नेताजी नगर रोड नंबर आठ में विक्रम कुमार घोष के मकान(लॉज ) में रहनेवाला राकेश कुमार(19 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ सूचना मिलते ही लोअर बाजार थाना प्रभारी एसके सिन्हा सहित कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा़ राकेश कुमार, […]
रांची: कांटाटोली के नेताजी नगर रोड नंबर आठ में विक्रम कुमार घोष के मकान(लॉज ) में रहनेवाला राकेश कुमार(19 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ सूचना मिलते ही लोअर बाजार थाना प्रभारी एसके सिन्हा सहित कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा़
राकेश कुमार, बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी रोड निवासी मुन्ना प्रसाद का पुत्र था़ मुन्ना प्रसाद व्यवसायी हैं. राकेश कुमार मेन रोड शास्त्री मार्केट के एक कपड़ा दुकान में काम करता था़ उसका बड़ा भाई अमित कुमार रांची के एक नामी कॉलेज मेें बीकॉम पार्ट थ्री का छात्र है़ जानकारी मिलने पर वह भी घटनास्थल पर पहुंचा़ घटना शनिवार रात 8़ 30 बजे की बतायी जाती है़ घटना की जानकारी मिलने पर राकेश कुमार के चाचा, चाची व चचेरी बहन भी घटनास्थल पर पहुंच गये थे़ आसपास के काफी लोग भी वहां जमा हो गये थे़ आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है़ कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है़ बड़ा भाई अमित चडरी में एक लाॅज में रह कर पढ़ाई कर रहा है़ राकेश कुमार गया से 12वीं करने के बाद रांची आ गया था़
अमित ने बताया कि उसके भाई ने उसे फोन किया था़ फोन करने पर जब वह नेताजी नगर रोड आठ स्थित लॉज पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था़ काफी खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खोला गया, तो अमित ने खिड़की से अंदर झांका. उसने देखा कि राकेश पंखे के सहारे फंदे से लटका हुआ है़ उसके बाद उसने पड़ोस में रहनेवाले अपने चाचा, चाची को फोन कर बुलाया़ पुलिस को भी सूचना दी गयी़ मौके पर लोअर बाजार की पुलिस भी पहुंची. पुलिस के सामने दरवाजा तोड़ा गया़ उस समय तक राकेश की मौत हो चुकी थी़ पुलिस ने राकेश के फोन को जब्त कर लिया है़ कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाला जायेगा.
होली मना कर दो दिन पहले घर से लौटा था
आसपास के लोगों ने बताया कि होली के पहले राकेश ने नेताजी नगर में शिफ्ट किया था़ सामान रख कर वह होली मनाने के लिए गया चला गया था़ दो दिन पहले ही वह गया से लौटा था़ किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर क्या हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली़ राकेश की चाची ने बताया कि पहले वह पहाड़ी मंदिर के समीप रहता था़ इधर, पुलिस ने राकेश के घर वालों को गया में फोन के माध्यम से सूचित कर दिया है़ रविवार की सुबह तक गया से घरवाले रांची पहुंचेंगे़