व्यवसायी की पत्नी से बैग छीनने का प्रयास करनेवाले दो गिरफ्तार

रांची : बरियातू निवासी व्यवसायी अशोक प्रसाद की पत्नी से बैग छीनने का प्रयास करनेवाले दो अपराधी मो शाहनवाज व मो सादिक को गिरफ्तार किया गया है़ वहीं, तीसरा अपराधी जख्मी है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है़. शाहनवाज हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के ग्वाला टोली व सादिक खेत मुहल्ला का निवासी है़ इनलोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2017 1:12 AM
रांची : बरियातू निवासी व्यवसायी अशोक प्रसाद की पत्नी से बैग छीनने का प्रयास करनेवाले दो अपराधी मो शाहनवाज व मो सादिक को गिरफ्तार किया गया है़ वहीं, तीसरा अपराधी जख्मी है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है़.

शाहनवाज हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के ग्वाला टोली व सादिक खेत मुहल्ला का निवासी है़ इनलोगों ने बरियातू सहित हरमू हाउसिंग कॉलोनी व हरमू रोड में छिनतई की बात स्वीकार की है़ छिनतई के मामले में अरगोड़ा थाना में भी इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है़ इधर, दोनों गिरफ्तार अपराधियों को शनिवार को जेल भेज दिया गया़.
क्या है मामला
बताया जाता है कि शुक्रवार की रात व्यवसायी अशोक प्रसाद अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे़ उसी समय गुरु नानक हैंडिकैप्ड होम के समीप एक बाइक पर सवार मो शाहनवाज, मो सादिक व एक अन्य युवक ने व्यवसायी की पत्नी का हैंड बैग छीनने का प्रयास किया़ इस दौरान महिला गिर गयी़ तीनों अपराधी भी गिर गये़ लोगों ने तीनों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दो अपराधी लोगों से अपने-आप को छुड़ा कर भाग गये़ एक अपराधी मो शाहनवाज को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी़ बाद में बरियातू थाना की पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर थाना लायी़ उसकी निशानदेही पर मो सादिक को पकड़ा गया़ तीसरा अपराधी जख्मी होने के कारण अंजुमन इसलामिया अस्पताल में भरती हुआ. स्थिति गंभीर होने के कारण बाद में उसे सेवा सदन अस्पताल में भरती कराया गया़ बरियातू पुलिस उस पर नजर रखी हुई है़

Next Article

Exit mobile version