15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक पुलिस के लिए 20 मार्च से किया जा सकेगा आवेदन

रांची/चाईबासा: नक्सलवाद पर अंकुश लगाने के लिए शीघ्र ही नक्सल प्रभावित 12 जिलों से सहायक पुलिस के 2500 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसमें कोल्हान प्रमंडल के दो जिले भी शामिल हैं. पश्चिम सिंहभूम से 300 व पूर्वी सिंहभूम से 100 नियुक्तियां ली जायेंगी. अप्रैल माह से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. बहाली के लिए […]

रांची/चाईबासा: नक्सलवाद पर अंकुश लगाने के लिए शीघ्र ही नक्सल प्रभावित 12 जिलों से सहायक पुलिस के 2500 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसमें कोल्हान प्रमंडल के दो जिले भी शामिल हैं. पश्चिम सिंहभूम से 300 व पूर्वी सिंहभूम से 100 नियुक्तियां ली जायेंगी. अप्रैल माह से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी.

बहाली के लिए 20 मार्च तक विज्ञापन का प्रकाशन कर दिया जायेगा. 20 मार्च से पांच अप्रैल तक आवेदन का वितरण होगा. पांच से 15 अप्रैल के बीच आवेदन जांच व रोस्टर क्लियर कर लिये जायेंगे. वहीं, 20 अप्रैल से पूर्वी सिंहभूम में बहाली शुरू होगी. संविदा पर नियुक्त होनेवाले इन सहायक पुलिस को वेतन के रूप में प्रतिमाह दस हजार रुपये दिये जायेंगे. बाद में इन्हें पद्दोन्नति देकर जिला पुलिस में नियुक्ति दी जा सकती है. झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के आलोक में प्रदेश स्तर पर यह बहाली की जा रही है. कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी प्रभात कुमार ने बहाली प्रक्रिया के सकुशल संचालन का निर्देश दोनों जिले के एसपी को दिया है. नियुक्ति के लिए एक चयन पर्षद का गठन भी किया गया है.

पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. कमेटी में पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक सदस्य होंगे. एससी-एसटी समुदाय से आनेवाले एक डीएसपी रैंक के अधिकारी के अलावा पूर्वी सिंहभूम के कल्याण पदाधिकारी भी कमेटी में शामिल होंगे.
किस जिले में कितने पदों पर बहाली
जिला पद
प सिंहभूम 300
पूर्वी सिंहभूम 100
चतरा 300
लातेहार 300
जिला पद
गुमला 300
पलामू 200
गढ़वा 200
दुमका 200
जिला पद
खूंटी 200
सिमडेगा 150
लोहरदगा-150
गिरीडीह-100

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें