मांडर में पति ने की पत्नी की गला रेत कर हत्या

कमरे में बिस्तर पर मिला खून से लथपथ शव मृतका के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, पति हिरासत में मांडर : थाना क्षेत्र के पुनगी मोड़ निवासी 35 वर्षीय आशा देवी की शनिवार की रात उसके घर में ही गला रेत कर हत्या कर दी गयी. शव घर के अंदर एक कमरे में बिस्तर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 7:09 AM
कमरे में बिस्तर पर मिला खून से लथपथ शव
मृतका के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, पति हिरासत में
मांडर : थाना क्षेत्र के पुनगी मोड़ निवासी 35 वर्षीय आशा देवी की शनिवार की रात उसके घर में ही गला रेत कर हत्या कर दी गयी. शव घर के अंदर एक कमरे में बिस्तर पर पड़ा था. सूचना मिलने पर रविवार की सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इस संबंध में आशा देवी के पिता वासुदेव ओझा ने मांडर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने दामाद मुकेश कुमार ओझा पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.
प्राथमिकी में कहा कि मुकेश पूर्व में भी हमेशा उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था. पुलिस ने मुकेश कुमार ओझा को हिरासत में ले लिया है. आशा देवी की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने श्वान दस्ता के अलावा रांची से एफएसएल की टीम को भी बुलाया था. छानबीन के क्रम में कमरे से ही उक्त बैंठी को बरामद किया गया, जिससे आशा देवी का गला रेता गया है. पुलिस के अनुसार शनिवार की रात घर में आशा देवी के साथ उसके पति के अलावा दो छोटे बच्चे भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version