छत्तीसगढ़ की पुलिस डकैती के आरोपी की तलाश में पहुंची रांची
रांची : छत्तीसगढ़ के कोरबा में ज्वेलरी दुकान से हुई डकैती के एक आरोपी की तलाश में छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम रांची पहुंची है. आरोपी रातू थाना क्षेत्र का रहनेवाला बताया जाता है. पुलिस आरोपी की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस की छापेमारी जारी थी. ज्वेलरी […]
रांची : छत्तीसगढ़ के कोरबा में ज्वेलरी दुकान से हुई डकैती के एक आरोपी की तलाश में छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम रांची पहुंची है. आरोपी रातू थाना क्षेत्र का रहनेवाला बताया जाता है. पुलिस आरोपी की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस की छापेमारी जारी थी. ज्वेलरी दुकान में डकैती के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उसने रांची में रहनेवाले एक सहयोगी के बारे में पुलिस को जानकारी थी. इसी वजह से छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में रांची पहुंची है.